Best 101+ Tareef Shayari in Hindi 2025

Tareef Shayari in Hindi: खूबसूरती एक ऐसी शक्ति है जो हृदय को छू सकती है और आत्मा को उत्प्रेरित कर सकती है। यह न केवल बाहरी सौंदर्य की बात है, बल्कि आंतरिक चमक और व्यक्तित्व की भी बात है। खूबसूरती की तारीफ़ शायरी में इस गहराई को संक्षिप्त और सुंदर तरीके से व्यक्त किया जाता है। यहाँ हम आपको कुछ ऐसी शायरियाँ प्रस्तुत कर रहे हैं, जो आपको खूबसूरती के विभिन्न रंगों को समझने और महसूस करने में मदद करेंगी। ये शायरियाँ आपको इंसानी सौंदर्य की खोज में ले जाएंगी और आपको इसकी सराहना करने का एक नया तरीका दिखाएंगी।
Tareef Shayari

तुझको देखा तो फिर किसी को नहीं देखा
चाँद कहता रहा मैं चाँद हूँ, मैं चाँद हूँ !!
महंगी हे तु कोहिनूर से भी
खूबसूरत हैं तु हूर से भी
दूर से दिखते हे चांद में दाग मगर
बेदाग हे तु दूर से भी !!

ये जो करती हैं जुल्फें पहरा तेरे चेहरे पर आकर
छुपा लेते हैं बादल जैसे चांद को जाकर !!
मेरी ज़िंदगी में रौनक़ों की वजह हो तुम
मेरे ख़्वाबों में पारियों की जगह हो तुम
जिस आईने में ख़ुद को रोज़ सवारती हो तुम
उस आईने की खूबसूरती की वजह हो तुम !!
लोग कहते हैं उनका महबूब चांद का टुकड़ा है
कौन उन्हें समझाए कि खुद चांद मेरे महबूब का टुकड़ा है !!
Khubsurti Ki Tareef Shayari 2 Line

घनी जुल्फों के साये में चमकता चाँद सा चेहरा
तुझे देखूं तो कुछ रातें सुहानी याद आती हैं !!
औरों को पसंद आती होगी मेकअप में
छुपी खूबसूरती हमे तो तेरी सादगी पसंद है !!

तेरे हुस्न की चमक सलामत रहे
सदियों तक जमी पर तेरी कयामत रहे !!
तुम्हारी सुंदरता देख हम बेजुबा ना होते
और अगर तुम ना हंसी होती हम मेहरबा ना होते !!
मैं फनाह हो गया उसकी एक झलक देखकर
ना जाने हर रोज़ आइने पर क्या गुजराती होगी !!
Tareef Shayari in Hindi

हमें लिखनी है उन पर एक पूरी किताब
उनकी तारीफे चंद लफ़्ज़ों में हमसे बयां नहीं होंगी !!
तेरे हुस्न को परदे की, जरूरत ही क्या है ज़ालिम
कौन रहता है होश मैं, तुझे देखने के बाद?

उसके चेहरे की चमक के आगे सब सादा लगा
आज आसमा में चांद पूरा था मगर आधा लगा !!
खूबसूरत हो तुम दिलकश मुस्कुराहट है तुम्हारी
एक झलक पाकर ही धड़कने बढ़ जाती हैं हमारी !!
जब तुम नक़ाब चेहरे से हटा देती हो
कसम से मेरे दिल की धड़कने बढ़ा देती हो !!
Tareef Shayari on Eyes

इन्ही को सुकून इन्ही को कहर लिखा है
हमने तेरी आंखों को खूबसूरत शहर लिखा है !!
इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आँखों में
जहाँ देखे तू एक नजर वहाँ खुशबू बिखर जाए !!

समुद्र भी तेरी आंखों की खूबसूरती बयां नहीं कर पाएगा
इतनी गहरी हैं वो आंखें कि खुद वो भी डूबता चला जाएगा !!
क़यामत है ज़ालिम की नीची निगाहें
खुदा जाने क्या हो जो नजरें उठा लें !!
पिये हमने हज़ारों जाम पर तेरी
आंखों का नशा ही अलग है
देखे हमने भी हज़ारों जलवे पर तेरी
अदा की बात ही कुछ और है !!
Tareef Shayari for Beautiful Girl

तू चाँद सी खूबसूरत है बादलों में न
छिप जाया कर और क्या रखा है?
चाहतों में ,इबादतों में, शिद्दतों में
बस हर रोज़ दिख जाया कर !!
मेरी नज़रों का क्या कसूर जो दिल्लगी तुमसे हो गई
तूं है ही इतनी खूबसूरत जो मोहब्बत तुमसे हो गई !!

तुम खूबसूरत हो, जानती हो
हम तारीफ ना करें, तो क्या करें
आंखे कातिलाना हैं तुम्हारी, जानती हो
हम जां निसार ना करें, तो क्या करें !!
अपना चांद सा चेहरा देखने की इजाजत दे दो
इस खूबसूरत शाम को और सजाने की इजाजत दे दो !!
नाजुक फूलों के जैसा चेहरा है उनका
खिलती कलियों सी लबों की मुस्कान
उनकी तारीफों में शब्द भी पड़ जाएं कम
दुनिया में सबसे खूबसूरत है हमारी जान !!
Khubsurti Ki Tareef Shayari

तुम्हे देख के ऐसा लगा
चाँद को जमीन पर देख लिया
तेरे हुस्न तेरे शबाब में सनम
हमने कयामत को देख लिया !!
तेरी पलकों की छांव में मेरी शाम गुज़र जाए
एक बार देखा जो फिर मुस्कुरा कर यूँ
कहीं इससे मेरी धड़कने न रुक जाए !!

समझ में आया लोग चाँद को खूबसूरत क्यों कहते हैं
शायद मेरी तरह वो भी उसमे आपकी ही झलक देखते हैं !!
वह बहुत खुबसूरत है इससे कोई परहेज नहीं
और कत्ल करती हैं जिस कदर वह मेरा
नजर तेज धार है उतनी जितनी तलवार भी तेज नहीं !!
धीरे से सकती है रात उसके आंचल की तरह
दिखता है फिर चांद उनके चेहरे की तरह !!
Ladki Ki Tareef Shayari

ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत ख्याल हो तुम
इश्क़ और इबादत दोनों में बेमिसाल हो तुम !!
निगाह उठे तो सुबह हो झुके तो शाम हो जाये
एक बार मुस्कुरा दो तो कत्ले-आम हो जाये !!

तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है
तेरे आगे चांद भी पुराना लगता है !!
आपकी खूबसूरती ने तो हमें कायल कर दिया
ना चाहते हुए भी आपके प्यार में घायल कर दिया !!
आपकी खूबसूरती की तारीफ करने का हौसला नहीं मिलता
आप वो गुलाब है जो हर बाग़ में नहीं खिलता !!
Husn Ki Tareef Shayari

हुस्न को चंद जवानी को कंवल कहते हैं
उन की सूरत नज़र आये तो हम ग़ज़ल कहते हैं !!
उनके हुस्न का आलम ना पुछिये
बस तस्वीर हो गया हूं तस्वीर देख कर !!

तेरे हुस्न का दीवाना हर कोई होगा
पर मेरे जैसा आशिक कोई और न होगा !!
यू ना निकला करो रात को सनम
चांद ना छुप जाये देख कर आपका हुसन !!
मुझको मालूम नहीं हुस़्न की तारीफ
मेरी नज़रों में हसीन वो है जो तुम जैसा हो !!
Boyfriend Tareef Shayari

खूबसूरत मेरी शायरी नही तेरी मोहब्बत है
जो नूर बन कर झलकती है मेरे लफ़्ज़ों में !!
क्या लिखूं तेरी तारीफ-ए-सूरत में यार
अल्फाज़ कम पड़ रहे हैं तेरी मासूमियत देखकर !!

तेरी तस्वीर देखकर ही होती है अब सुबह मेरी
तुझसे ही जुड़ी है अब जिंदगी और तकदीर मेरी !!
क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर
ना जाने हश्र क्या होगा अगर वो मुस्कुराये तो !!
बेवजह सी हंसी और हर पल तेरा ख्याल
बस एक झलक से तेरी हो गया पागलों सा हाल !!
Tareef Shayari for Husband

आप इजाजत दे तो हम आपके दिल में उतर जाएंगे
यूँ हर पल आपके साथ रहकर हम भी संवर जायेंगे !!
आपसे जीना है आपके लिए जीना है
और ताउम्र आपके साथ ही जीना है !!

जिंदगी के सफर में आपका साथ निभाना है हमको
कितना चाहते है हम आपको ये बताना है हमको !!
बहुत खूबसूरत है पूरी कायनात
फिर भी तेरे ख़्याल से खूबसूरत कुछ भी नहीं !!
आपने मुझे इश्क़ करना सिखाया
आपने जिंदगी को मेरी जन्नत बनाया
हर कदम पर मेरा साथ देकर
आपने मुझसे सच्चा प्यार निभाया !!
Khubsurti Ki Tareef Shayari in English

Dheere Se Labon Pe Utra Hai Yah Sawal
Too Zyada Khoobsurat Hai Ya Tera Khayal.
Na Jaane Too Kis Kadar Mere Dil Pe Chhayi Hai
Main Ne Har Tareef Mein Sirph Teri Hi Baate Sunai Hai.

Khoobsurat to Saare Gulaab Hote Hai
Par Meri Pasand Ka Gulaab Ho Tum.
Na Chahte Hue Bhi Aa Jata Hai Labon Pe Tera Naam
Kabhi Teri Tareef Mein to Kabhi Teri Shikayat Mein.
Yoon Na Nikala Karo Raat Ko
Chand Chup Jayega Dekh Kar Aap Ko.
Tareef Shayari for Beautiful Girl in English

Dekha Unho Ne Aisee Nazar Se Ki Mere Hosh Ud Gae
Dekh Unaka Husn Jaise Koi Taar Unase Jud Gae.
Dekh Kar Husn Unka Kab Huee Hai Hamen Unse Muhabbat
Vo to Bas Unka Kajal Lagakar Aana Meri Jaan Le Gaya.

Har Baar Ham Par Iljaam Laga Dete Ho Muhabbat Ka
Kabhi Khud Se Bhi Pucha Hai Itni Khoobsurat Kyon Ho.
Kya Likhoon Tareef Mein Tumhari Ae Husn Ki Mallika
Kuaan Bhi Agar Tumhen Dekhe to Vo Bhi Pyasa Ho Jaye.
Tumhare Khoobsurati Ka Koi Jawab Nahi
Ise Bayan Kaise Kare Puray Mere Paas Alfaaz Nahi.